लाइफस्टाइल

मेकअप शेयर करने से चेहरे पर हो सकते हैं ये 6 बड़े नुकसान |Side Effects Of Makeup On Skin


MEGHA ROY

25 January 2025

लड़कियां अक्सर अपनी मेकअप की चीजें दूसरों से शेयर करती हैं, इससे ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता, लेकिन इसे चेहरे की नाजुक स्किन को काफी फर्क पड़ता है। जानिए कैसे?

मेकअप प्रोडक्ट्स को शेयर करने से बैक्टीरिया और फंगस फैलने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे स्किन इंफेक्शन हो सकते हैं।

अगर आप भी अपना मेकअप ब्रश या प्रोडक्ट्स दूसरों से शेयर करते हैं तो पिम्पल्स और एक्ने जैसी समस्या हो सकती है, खासकर यदि किसी की स्किन पर पहले से बैक्टीरिया हो।

हर किसी की स्किन की संवेदनशीलता अलग होती है, और किसी के मेकअप प्रोडक्ट्स से एलर्जी हो सकती है, जिससे रैशेज या खुजली हो सकती है।

मेकअप शेयर करने से उत्पाद जल्दी खराब हो सकते हैं, जिससे उनकी क्वालिटी प्रभावित हो सकती है।

आंखों का मेकअप शेयर करने से आंखों में इंफेक्शन जैसे कंजंक्टिवाइटिस हो सकता है, क्योंकि आंखों की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है।

हर किसी की स्किन टोन और टेक्सचर अलग होती है और दूसरे का मेकअप यूज़ करने से स्किन केयर रूटीन में गड़बड़ी हो सकती है।

मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे लिपस्टिक, फाउंडेशन आदि में बैक्टीरिया और वायरस का जमाव हो सकता है, जिससे स्किन को नुकसान हो सकता है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।