लाइफस्टाइल

इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए कटहल का सेवन | Jackfruit Side Effects


MEGHA ROY

22 March 2025

स्वाद और विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर कटहल को सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है।

लेकिन कुछ स्थितियां ऐसी भी होती हैं, जिनमें कटहल का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

आइए जानते हैं कि किन लोगों को कटहल खाने से बचना चाहिए।

जिन लोगों को लेटेक्स या बिर्च पराग से एलर्जी होती है, उन्हें कटहल से भी एलर्जी हो सकती है।

कटहल में पोटैशियम की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो किडनी रोगियों के लिए हानिकारक हो सकती है।

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कटहल खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

इसमें नेचुरल शुगर होती है, इसलिए डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।

सर्जरी के बाद कटहल खाने से बचें, क्योंकि यह रक्त के थक्के जमने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है।

कटहल में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जिससे कुछ लोगों को गैस, सूजन या दस्त की समस्या हो सकती है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।