लाइफस्टाइल

Sushmita Sen के 5 स्टाइलिश साड़ी लुक्स जो देंगे आपको फैशन इंस्पिरेशन


MEGHA ROY

27 February 2025

क्या आप अपने फैशन-फॉर्वर्ड वॉर्डरोब में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहते हैं? सुष्मिता सेन के स्टाइलिश और स्टेटमेंट-मेकिंग लुक्स को देखें और अपने फैशन गेम को चेंज करें ।

डिजाइनर साड़ी लुक: सुष्मिता सेन का लुक बेहद फ्लोई और सौम्य है। उनके डीप नैक ब्लाउज ने इस लुक को और भी शानदार बना दिया है, जिससे वह स्टाइलिश और आकर्षक नजर आ रही हैं।

ग्लिटरी साड़ी लुक: इस लुक में सुष्मिता सेन बहुत ही ग्लैमरस और शाही नजर आ रही है । ग्लिटरी साड़ी के साथ लाइट मेकअप और स्मोकी आईज इस लुक को और भी डिनामिक और कूल बना रही हैं।

रेड साटन साड़ी लुक:सुष्मिता सेन का रेड साड़ी लुक हमेशा ही एक क्लासिक और आकर्षक विकल्प रहा है। उनकी साड़ी के साथ मिनिमल जूलरी और मैट लिपस्टिक इसे और भी खूबसूरत बना रही है।

ब्लैक रफल साड़ी लुक:सुष्मिता सेन का साड़ी लुक एक स्टाइल स्टेटमेंट है। इस लुक को उन्होंने सिंपल हेयर स्टाइल  और इंटेंस मेकअप के साथ और भी शानदार बना दिया है।

गोल्डन प्रिंटेड साड़ी लुक: गोल्डन प्रिंटेड साड़ी ने सुष्मिता सेन के स्टाइल को एक कंफर्टेबल और एलिगेंट ट्विस्ट दिया है। इस साड़ी के साथ उनकी रॉयल और क्लासी जूलरी बेहद आकर्षक लग रही है।