लाइफस्टाइल

बला की खूबसूरत है महाकुंभ की वायरल साध्वी, देखें तस्वीरें | Most Beautiful Sadhvi


MEGHA ROY

15 January 2025

साध्वी हर्षा एक सेलिब्रिटी होस्ट और मॉडल रह चुकी हैं और उनका फैशन अंदाज भी बेहद अनोखा है।उनके सोशल मीडिया पर उनके फैशन की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं। आइए नजर डालते हैं उनके फैशन पर।

ट्रेडिशनल साड़ी: इस साड़ी में साध्वी हर्षा काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस लुक को काफी चमक-धमक दिया है। ज्वेलरी और शानदार मेकअप उनके फेस फीचर को हसीन बना रहे हैं।

ग्रीन कॉटन साड़ी: हर्षा ने बहुत ही खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी पहनी है जिसमें प्रिंटेड डिजाइन बने हुए हैं। उन्होंने इस प्यारी साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना है, साथ ही माथे पर बिंदी और न्यूड लिपस्टिक के साथ मेकअप को पूरा किया।

येलो प्रिंटेड शूट: सोशल मीडिया वायरल साध्वी ने येलो कलर का खूबसूरत सा प्रिंटेड शूट पहना है जिसमें ब्लैक कलर का फ्लोरल प्रिंट बना हुआ है। साथ ही हर्षा ने बालों को खुला कर के एक साइड रखा है और माथे पर तिलक और बिंदी लगाई हुई है।

जींस टॉप में साध्वी: साध्वी सिर्फ परंपरागत कपड़ों में ही नहीं बल्कि वेस्टर्न कपड़ों में भी कमाल की दिखती हैं। इस तस्वीर में साध्वी रेड स्वेटशर्ट और ब्लू जींस पहने हुई हैं, जिसमें उनका लुक शानदार लग रहा है।

येलो साड़ी: इस तस्वीर में हर्षा ने बेहद प्यारी येलो साड़ी पहनी है जिसमें पर्पल फ्लोरल डिजाइन है। साध्वी साधना में लीन नजर आ रही हैं।