बालों के लिए तुलसी को नेचुरल कुकिंग इंग्रीडिएंट माना जाता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण बालों की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
बालों में तुलसी लगाने से बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है।
तुलसी की पत्तियों को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है क्योंकि इसके एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो रूसी को खत्म कर देते हैं।
अगर बाल रूखे और बेजान हो रहे हैं, तो तुलसी लगाने से बालों की चमक वापस आ सकती है और बाल अंदर से भी मजबूत होते हैं।
स्कैल्प में होने वाली खुजली और जलन की समस्या को भी तुलसी खत्म कर सकती है, क्योंकि इसमें एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं।
बालों में तुलसी लगाने का तरीका: बालों में तुलसी लगाने का सही तरीका होना चाहिए, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़े और बाल हेल्दी रहें।
कैसे लगाएं: सबसे पहले तुलसी के पत्तों को अच्छे से धोकर पीस लें। फिर गर्म नारियल तेल को तुलसी के पेस्ट में मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
अप्लाई करें: तुलसी का तैयार पेस्ट बालों और स्कैल्प में अच्छे से लगाएं और करीब 30 मिनट तक रखें, फिर गुनगुने पानी और शैंपू से धो लें।
कितनी बार लगाएं: तुलसी हेयर पैक को हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है। लेकिन अगर आपको एलर्जी है तो इसका उपयोग न करें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।