लाइफस्टाइल

Valentine day love story: वैलेंटाइन डे के मौके पर विवाह रचाने वाले IAS - IPS जोड़ों की दिलचस्प कहानी


MEGHA ROY

4 February 2025

एक सक्सेसफुल कपल के तौर पर काफी हिट हैं IAS अधिकारी तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की लव स्टोरी।

सोशल मीडिया में ये दोनों बेस्ट जोड़ी के नाम से फेमस हैं। इनके फैन फॉलोइंग भी इन्हें साथ में देखना बेहद पसंद करते हैं।

नवजोत सिमी और तुषार सिंगला 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे।

लेकिन आपको बताएं कि ये खास कपल की लव स्टोरी और शादी से लोग काफी प्रभावित होते हैं।

क्योंकि इन दोनों ने वैलेंटाइन के खास मौके पर एक-दूसरे के हमसफर बनने का फैसला किया था।

बात कुछ इस तरह से थी कि तुषार अपने आधिकारिक कामों की वजह से शादी के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे, इसलिए नवजोत सिमी ने एक अतरंगी कदम उठाया।

दरअसल, तुषार के लगातार बिजी होने पर सिमी ने 2020 में वैलेंटाइन डे के स्पेशल दिन पर तुषार के ऑफिस में ही जाकर कुछ कर्मचारियों की उपस्थिति में विवाह रचाया था।

हिट कपल की प्रेम कहानी पटना के एक रेस्टोरेंट से शुरू हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, तुषार 2014 में UPSC क्लियर करके IAS बने थे, वहीं उनकी बेहतर हाफ नवजोत सिमी ने साल 2017 में UPSC क्लियर कर IPS बनी थीं।