लाइफस्टाइल

Valentine day skincare: वैलेंटाइन डे से पहले अपराजिता फूल के फेस पैक से चमकाएं स्किन


MEGHA ROY

19 January 2025

वैलेंटाइन डे पर अपने चेहरे की रंगत निखारने के लिए अपराजिता (Butterfly Pea) फूल का फेस पैक आपकी त्वचा को न केवल निखार मिल सकता है, बल्कि यह आपको चमकदार और सुंदर बना सकता है।

अपराजिता फूल में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की फाइन लाइन्स को कम करते हैं और उम्र बढ़ने के प्रभाव को भी कम करते हैं। साथ ही यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है।

फूल का पाउडर तैयार करें: अपराजिता फूल को धूप में सुखाकर पाउडर तैयार कर लें, और फिर ग्राइंडर की मदद से पाउडर बना लें।

फेस पैक तैयार करें: अब एक बाउल में अपराजिता फूल का पाउडर डालें और उसमें 1 चमच दही डालकर अच्छे से मिला लें, ताकि एक पेस्ट बन जाए।

गुलाब जल डालें: अब इस तैयार पेस्ट में 1 चमच गुलाब जल डालें और फिर से अच्छे से मिला लें। गुलाब जल त्वचा को सुकून देने और उसे टोन करने में मदद करता है।

फेस पैक लगाएं: इस तैयार पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर कुछ मिनटों तक हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद 15-20 मिनट तक पैक को सूखने दें।

चेहरा धोएं: जब पैक सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। फिर ताजे पानी से धोने से त्वचा पर ताजगी बनी रहती है। इसके बाद अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए क्रीम लगाएं।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।