दिन 1: रोज डे - प्यार का पहला दिन अगर आप रेड या पिंक ड्रेस पहनें, तो यह शानदार चॉइस हो सकती है क्योंकि यह रंग प्यार और रोमांस का प्रतीक है। हल्का मेकअप और सिंपल सॉफ्ट हेयरस्टाइल इस लुक को और भी रोमांटिक बनाएगा।
दिन 2: प्रपोज डे - इस दिन कुछ क्लासी और एलिगेंट पहनना चाहिए, जैसे वाइट और हलके रंग की ड्रेस। साथ ही कुछ स्टाइलिश एक्सेसरीज, जैसे सिंपल चेन या इयररिंग्स, इस लुक को कम्पलीट करेंगे।
दिन 3: चॉकलेट डे - कुछ ब्राउन रंग की ड्रेस पहनना आपके लिए बेहतर रहेगा क्योंकि यह रंग चॉकलेट के रंग से मेल खाता है।साथ ही आप स्टाइलिश स्नीकर्स के साथ खुद को और भी कूल बना सकती हैं।
दिन 4: टेडी डे - टेडी डे पर पिंक रंग की ड्रेस पहनना एक अच्छा विकल्प है। यह रंग प्यार और मासूमियत का प्रतीक है। इसको शिमरी आई मेकअप और स्मोकी आई लुक और हाइटेड हिल्स के साथ लुक को कम्पलीट करें।
दिन 5: प्रॉमिस डे - प्रॉमिस डे पर नीले रंग की ड्रेस पहनना एक अच्छा विकल्प है। यह रंग विश्वास और सच्चाई का प्रतीक है। इसमें अपने लुक को कॅजुअल और कूल रखना बेहतर होगा।
दिन 6: हग डे - हग डे पर ग्रे रंग की ड्रेस पहनना एक अच्छा विकल्प है। यह रंग सौम्यता और शांति का प्रतीक है। इस लुक को बोल्ड एंड सीधी स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कम्पलीट करें।
दिन 7: वैलेंटाइन डे - वैलेंटाइन डे पर मॅरून रंग की ड्रेस पहनना एक अच्छा विकल्प है। यह रंग ग्लैमरस और आकर्षक का प्रतीक है। साथ ही एक शार्प और क्लासिक मेकअप के साथ आप इस लुक को और भी शानदार बना सकती हैं।