लाइफस्टाइल

Winter Hacks: सर्दियों में भी बिना धूप के सूखा सकेंगे कपड़े, अपनाएं ये वायरल हैक्स


MEGHA ROY

25 December 2024

अगर कपड़े सूखने की समस्या से आप भी जूझ रहे हैं तो कुछ हैक्स के जरिए आप बिना धूप के कपड़े सूखा सकते हैं।

कपड़ों को पंखे के पास रखें: अगर रूफ फैन है तो आप कपड़ों को हल्की ऊंचाई पर रखकर कपड़े सूखा सकते हैं।

हीटर, रेडिएटर या गर्म हवा के वेंट के पास रखें: कपड़े हीटर, रेडिएटर या गर्म हवा के वेंट के पास सूखा सकते हैं। यह कपड़ों को जल्दी सूखने में मदद करता है।

आयरन या स्टीमर का उपयोग करें: अगर कपड़े थोड़े गीले हैं, तो आयरन या स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कपड़े जल्दी सूख सकते हैं।

पानी निकालने का ध्यान रखें: जब भी कपड़ों को सूखने के लिए रखें तो जितना हो सके पानी निकाल लें। इससे सूखने का समय कम हो जाएगा।

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें: हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप कपड़ों को आसानी से सूखा सकते हैं। इसकी मदद से बिना धूप के भी कपड़े जल्दी सूख सकते हैं।