लाइफस्टाइल

Winter Lip Care At Home: सर्दियों में होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाए रखने के अपनाएं ये घरेलू नुस्खे


Nisha Bharti

19 December 2024

Winter Lip Care At Home: सर्दियों की ठंडी हवाएं होंठों को रूखा और बेजान बना देती हैं। फटे और बेजान होंठ चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं। आइए जानते हैं, होठों को गुलाबी बनाने के आसान घरेलू उपाय, जिसे आजमाकर आप अपने बेजान होठ को गुलाबी और मुलायम बना सकते हैं।

शहद और गुलाब जल: आप चाहते हैं कि आपके होंठ खूबसूरत दिखे तो एक चम्मच शहद और गुलाब जल को मिलाकर होंठों पर लगाएं। शहद नमी बनाए रखता है और गुलाब जल आपके होंठों को गुलाबी चमक देता है।

नारियल तेल: आप नारियल तेल को रात में सोने से पहले अपने होंठ पर लगा लें। यह होंठ को गहराई से पोषण देकर सूखापन दूर करता है और होंठ को नर्म और खूबसूरत बनाता है।

एलोवेरा जेल: आप ताजा एलोवेरा जेल को अपने होंठ पर 10 मिनट लगाकर छोड़ दें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। एलोवेरा नमी बनाए रखता है और होंठ को हेल्दी और सॉफ्ट बनाता है।

शहद और नींबू: आप इसे लगाने के लिए शहद में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर अपने फटे होंठ पर लगाएं। नींबू का विटामिन C त्वचा की रंगत निखारता है और शहद होंठ को मुलायम रखता है।

चीनी और घी का स्क्रब: आप अपने होंठ पर चीनी और घी को मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें। यह नेचुरल स्क्रब डेड स्किन हटाता है और होंठों को चिकना और गुलाबी बनाता है।