आज के समय में हर घर में चीज का इस्तेमाल होता है, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे महंगा चीज कहां बनाया जाता है और इसकी कितनी कीमत है?
अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा चीज कौन सा है, कहां बनता है और इसकी कीमत क्या है।
TOI के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा चीज पुले चीज है, जो यूरोपीय देश सर्बिया के एक फार्म में बनाया जाता है।
इसकी कीमत लगभग 49,800 रुपये प्रति पाउंड होती है। यह चीज विशेष रूप से बाल्कन गधों के दूध से बनाई जाती है, जो एक दुर्लभ नस्ल के गधे होते हैं।
एक गधा हर दिन केवल 1-2 लीटर दूध देता है, जो उत्पादन को सीमित और महंगा बनाता है।
दूध की कीमत भी बहुत अधिक होती है, एक रिपोर्ट के अनुसार, बाल्कन गधों के 1 लीटर दूध की कीमत लगभग 78 हजार रुपये होती है।
पुले चीज बनाने के लिए 25 लीटर गधे का दूध चाहिए होता है, जिससे सिर्फ 1 किलो चीज तैयार होती है।
गधे के दूध को एकत्र करना भी आसान नहीं है, क्योंकि ये सिर्फ कुछ ही इलाकों में मिलते हैं और केवल कुछ समय के लिए दूध देते हैं।
इस चीज की कीमत इतनी अधिक होती है कि इसे कभी-कभी केवल सुपर-रिच और मशहूर हस्तियों द्वारा ही खरीदा जाता है।
डिसक्लेमर: यह जानकारी केवल जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से साझा की जा रही है। इसकी पुष्टि पत्रिका डॉट कॉम द्वारा नहीं की गई है।