लाइफस्टाइल

Year Ender 2024 सेलेब्स जो लाइफस्टाइल के कारण चर्चा में रहे


Nisha Bharti

17 December 2024

Year Ender 2024 : इस साल बॉलीवुड की कई अदाकाराओं ने अपनी लाइफस्टाइल से फैंस और मीडिया का ध्यान खींचा। उनके जीने के अंदाज, ट्रैवल डायरी, फिटनेस रूटीन और क्लासी चॉइस ने 2024 को और खास बना दिया। आइए जानते हैं उन 7 सेलेब्रिटीज के बारे में जिन्होंने अपनी शानदार लाइफस्टाइल से सुर्खियां बटोरी हैं।

आलिया भट्ट: आलिया भट्ट इस साल अपनी स्टाइलिश लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहीं। अपनी वेलनेस ब्रांड Ed-a-Mamma को प्रमोट करते हुए उन्होंने एक हेल्दी और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉलो की। यूरोपियन वेकेशन्स और बेटी राहा के साथ बिताए पलों ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने के हुनर भी देखने को मिला।

दीपिका पादुकोण: दीपिका पादुकोण ने इस साल इंटरनेशनल लेवल पर अपनी मौजूदगी से लोगों के नजर में बनी रही। ग्लोबल ब्रांड्स के साथ उनके जुड़ाव और योग-मेडिटेशन से इंस्पायर्ड शांत लाइफस्टाइल ने खूब तारीफें बटोरीं। उनकी हॉलीवुड फिल्म और इवेंट्स में शिरकत के दौरान उनका हर लुक उनकी क्लासी पर्सनालिटी को दर्शाता है।

प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका चोपड़ा ने 2024 में अपनी ग्लोबल लाइफस्टाइल से सभी का ध्यान खींचा। न्यूयॉर्क और मुंबई के बीच उनकी ट्रैवल डायरी और बेटी मालती मैरी के साथ बिताए खूबसूरत पलों ने फैंस का दिल जीत लिया। उनकी हर पब्लिक अपीयरेंस में उनका Self-confidence और ग्रेस झलकता है।

कियारा आडवाणी: कियारा आडवाणी की यूरोपियन ट्रिप्स और ट्रेंडी लाइफस्टाइल 2024 में चर्चा में रही। उनकी ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन चॉइस ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया। फिटनेस और ट्रैवल के लिए उनकी दीवानगी यंग जनरेशन के फैशन और हेल्थ का आइकन बना दिया।

सारा अली खान: सारा अली खान ने इस साल अपने एडवेंचर ट्रिप्स और सिम्पलिसिटी अंदाज से सभी को प्रभावित किया। पहाड़ों की ट्रेकिंग और योग से जुड़ी उनकी तस्वीरें फैंस के लिए इंस्पिरेशन बनीं। उनकी ट्रैवल डायरी और देसी गर्ल वाइब ने 2024 को उनकी एक अलग पहचान दी।

करीना कपूर खान : करीना कपूर खान अपनी क्लासी और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल के लिए हमेशा की तरह इस साल भी चर्चा में रहीं। फैमिली वेकेशन्स, फिटनेस जर्नी और बुक रीडिंग से उन्होंने हर महिला को स्मार्ट और स्ट्रॉन्ग जीवन जीने का संदेश दिया। उनका हर स्टाइल और अंदाज 2024 को खास बनाता रहा।

जाह्नवी कपूर: जाह्नवी कपूर ने अपनी लग्जरी वेकेशन्स और पिलाटे वर्कआउट से सुर्खियां बटोरीं। उनकी ग्लैमरस अपीयरेंस और फिटनेस रूटीन हर किसी के लिए मोटिवेशनल रहीं। उनके फैशन स्टेटमेंट्स और फिल्म प्रोजेक्ट्स ने उन्हें लगातार चर्चा में बनाए रखा।