लखनऊ

जाने कौन हैं दबंग आईपीएस ऑफिसर अमिताभ यश ?


Nishant Kumar

16 October 2024

बहराइच हिंसा के दौरान हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे आईपीएस ऑफिसर Amitabh Yash का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मूल रूप से बिहार के रहने वाले अमिताभ यश 1996 बैच के यूपी काडर के आईपीएस हैं।

दहशत का पर्याय बने ददुआ का एनकांउन्टर अमिताभ यश ने ही 21 जुलाई 2007 को किया था।

अमिताभ यश के बारे में कहा जाता है कि वह जिस जिले में तैनाती पाते थे वहां से अपराधी या तो बेल तुड़वाकर जेल चले जाते थे या फिर जिला छोड़ देते थे।

अमिताभ यश वर्त्तमान में उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के ADG हैं। 

अमिताभ यश मंगेश यादव के एनकाउंटर समेत उत्तर प्रदेश के तमाम के अपराधियों के एनकाउंटर का नेतृत्व कर चुके हैं।