सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पेरिस ओलिंपिक और पैरालंपिक खेल के प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
सीएम योगी ने खिलाडियों को राशि का डमी चेक भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते है कि देश में खेल का जो माहौल बना है उस खेल के माहौल के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्ष के अंदर जो नियोजित प्रयास हुए हैं उसका परिणाम हम सभी को देखने को मिल रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि स्मार्टफोन से जितना दूरी बना लेंगे उतना बेहतर होगा। हम आज भी समय का सही प्रबंधन करना नहीं सिख पाए हैं। स्मार्टफोन का ज्यादा उपयोग से आईसाइट पर भी फर्क पड़ता है और समय भी बर्बाद होता है।