लखनऊ

आबादी में देश का नंबर 1 राज्य टैक्स देने में निकला फिसड्डी


Sanjana Singh

20 October 2024

भारत में जब भी आबादी की बात की जाती है तो उत्तर प्रदेश का जिक्र किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूपी आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है।

वहीं, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के मामले में यूपी देश के 9 राज्यों से पीछे है। सबसे पहले नंबर पर महाराष्ट्र का नाम है।

सीबीडीटी ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन को लेकर टाइम सीरीज डाटा जारी किया है। इस डेटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर 19.62 लाख करोड़ रुपए डायरेक्ट टैक्स की वसूली की गई।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने टैक्स कलेक्शन को लेकर जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश ने केवल 48,333.44 करोड़ रुपए का योगदान दिया है।

वहीं, आबादी के मामले में दूसरे नं पर बिहार आता है, जिसने वित्त वर्ष 2023-24 में 6692.73 करोड़ रुपए का योगदान दिया है।