लखनऊ

क्राइम और सस्पेंस से भरपूर ये 5 Web Series, इन OTT प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद


Sanjana Singh

22 October 2024

OTT प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई वेब सीरीज मौजूद हैं, जिसमें आपको भरपूर क्राइम और सस्पेंस देखने को मिलेगा। इनमें कुछ सीरीज ऐसे भी हैं, जिनका ताल्लुक उत्तर प्रदेश से है।

यूपी-बिहार पर बेस्ड ये वेब सीरीज आपको चौंका कर रख देगी। इस लिस्ट में मिर्जापुर से लेकर भौकाल तक का नाम शामिल है।

एक्शन क्राइम थ्रिलर से भरपूर और मशहूर वेब सीरीज ‘मिर्जापूर’ के अब तक तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं। आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

भौकाल सीरीज का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। नवीन सिखेरा नाम के एसएसपी पर बनी इस सीरीज के 2 पार्ट MX प्लेयर पर रिलीज हो चुके हैं।

‘रंगबाज’ सीरीज गोरखपुर पर आधारित है। ये ZEE5 पर मौजूद है। इसके पहले सीजन की कहानी कुख्यात गैंगस्टर और गोरखपुर के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल ‘श्री कुमार शुक्ला’ की सच्ची कहानी पर बेस्ड है।

‘असुर’ एक फिक्शनल वेब सीरीज है, जिसमें वाराणसी का जिक्र हुआ है। इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘अभय 2’ यूपी पर आधारित है। इसमें कुणाल खेमू एसटीएफ अधिकारी अभय प्रताप सिंह की भूमिका में हैं।