लखनऊ

लखनऊ में मशहूर है ये डिश,जरूर करें ट्राई


Swati Tiwari

3 October 2024

अगर आपको खाने-पीने का शौक है तो लखनऊ के चटोरी गली जरूर जाएं।

यहां पर लोगों की भारी भीड़ जायकों का स्वाद लेने के लिए उमड़ती है।

इस जगह पर वेज से लेकर नॉन वेज जैसी खाने की चीजें मिलेंगी। 

यहां पर आपको 10 तरह का पानी गोलगप्पे के साथ दिया जाता है।

ऐसे गोलगप्पे लखनऊ में अभी सिर्फ यहीं मिलते हैं।