इंडियन आइडल के 15वें सीजन के शुरुआत होते ही बिहार की सिंगर राधा श्रीवास्तव का एक वीडियो काफी वायरल है।
शो के तीनों जज विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह, राधा के रई..रई…रई…स्टाइल पर फिदा होते दिख रहे हैं।
वहीं, अब इस पर विवाद शुरू हो गया है। कुछ लोग राधा पर दिग्गज बिरहा सिंगर बालेश्वर यादव के स्टाइल को कॉपी करने और उन्हें क्रेडिट तक ना देने का आरोप लगा रहे हैं।
बालेश्वर यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के मऊ के मधुबन क्षेत्र के बदनपुर गांव में हुआ था। बालेश्वर यादव को भोजपुरी गायन, खासकर बिरहा गायन की दुनिया का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। वो इस दुनिया में नहीं हैं।