लखनऊ

कौन हैं वृंदा शुक्ला, जिन्हें कहा जा रहा बहराइच की लेडी सिंघम


Aman Pandey

14 October 2024

2014 बैच की आईपीएस ऑफिसर वृंदा शुक्ला यूपी कैडर की अधिकारी हैं। वृंदा शुक्ला मूलरूप से हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं।

वृंदा शुक्ला ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस में पढ़ाई की है। अपने दूसरे अटेम्प्ट 2014 में वह परीक्षा पास करके आईपीएस बन गईं। उन्हें नगालैंड कैडर मिला, जिसके बाद फिर वह यूपी में आ गईं।

आईपीएस वृंदा शुक्ला सुर्खियों में तब आईं, जब चित्रकूट की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास से मिलने आई उसकी पत्नी निकहत को गिरफ्तार किया था।

चित्रकूट की पुलिस कप्तान रहते हुए वृंदा शुक्ला अपनी हिंदी भाषा को लेकर खूब वायरल हुई थीं। किसी आपराधिक केस की ब्रीफिंग के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जो धारा प्रवाह हिंदी बोली कि सुनने वाले उनके मुरीद हो गए।

खास बात यह है कि वृंदा शुक्ला के पति अंकुर अग्रवाल भी यूपी कैडर के आईपीएस हैं। नोएडा पोस्टिंग के दौरान वृंदा अपने पति अंकुर की बॉस भी रह चुकी हैं। अभी वह बहराइच में एसपी के तौर पर कार्यभार संभाल रही हैं।