महासमुंद

आषाढ़ में भी मानसून दे रहा धोखा, अब तक हो रही गर्मी


Shradha Jaiswal

16 June 2025

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इस साल मानसून धोखा दे रहा है। इस कारण जिले में औसत से 20 प्रतिशत ही बारिश हुई है।

चौदह जून तक बहस पहुंच जाती है। लेकिन, बंगाल की खाड़ी में सिस्टम नहीं बनने से योजना आगे नहीं बढ़ रही है। जिले में अब तक औसत 9 मिमी ही बारिश हुई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद में एक जून से अब तक 20 मिमी, बारिशपाली में 12 मिमी, बसना में 8 मिमी पिथौरा में 4.4 मिमी, बागबाड़ा में 11 मिमी, कोमाखान में 2.3 मिमी बारिश हुई है।

इस प्रकार 9.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं 15 जून को सरायपाली में 10 मिमी, बसना में 8 मिमी, पिथौरा में एक मिमी, बागबहरा में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई।