राष्ट्रीय

Ratan Tata के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स


Devika Chatraj

10 October 2024

'अगर आप तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए। लेकिन अगर आप दूर तर चलना चाहते हैं तो साथ चलिए।'

'जीवन में ऊंच नीच होना बहुत जरूरी है, ताकि हम आगे बढ़ते रहें। क्योंकि एक ईसीजी में भी सीधी लाइन का मतलब ये होता है कि हम जिंदा नहीं हैं।'

'लोहे को कोई चीज तबाह नहीं कर सकती, लेकिन इसका खुद का जंग कर सकता है। इसी तरह एक व्यक्ति को उसकी खुद की सोच के अलावा कुछ भी बर्बाद नहीं कर सकता है।'

'जीवन का सबसे बड़ा जोखिम है जोखिम नहीं लेना। एक ऐसी दुनिया जो तेजी से बदल रही है, यहां फेल होने की एक ही रणनीति है- रिस्क नहीं लेना।'

'इस इंतजार में न रहें कि अवसर आप तक आएंगे, अपने खुद के अवसर बनाएं।'

'मैं वर्क-लाइफ बैलेंस में यकीन नहीं करता। मैं वर्क-लाइफ इंटीग्रेशन में विश्वास रखता हूं। अपने काम और जीवन को सार्थक बनाइए।'

'मैं सही निर्णय लेने में यकीन नहीं करता। मैं फैसला करता हूं और फिर उसे सही बनाता हूं।'

'हमें कभी भी अपनी जड़ें भूलनी नहीं चाहिए। हम जिस जगह से आते हैं, उस पर हमें हमेशा गर्व होना चाहिए।'

'सफलता को कभी अपने दिमाग में घुसने मत दो और हार को कभी अपने दिल में बसने मत दो।'

'एक दिन आपको ये एहसास होगा कि भौतिक वस्तुओं का कोई मतलब नहीं है। जो चीज मायने रखती है वो है उन लोगों का खुश और स्वस्थ रहना जिनसे आप प्यार करते हैं।'