राष्ट्रीय

घर बैठे-बैठे फ्री में करें Aadhaar Card Update


Devika Chatraj

2 October 2024

यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

लॉग-इन करने के लिए, आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी डालें।

"Aadhaar Update" के विकल्प को चुनें।

अपडेट करने के लिए, जिस जानकारी को बदलना है, उसे चुनें. उदाहरण के लिए, अगर पता अपडेट करना है, तो "Update Address" चुनें।

"Documents Update" पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर दिखने वाले डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

आधार जानकारी की पुष्टि करें।

अपडेट के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर 14 अंकों का अक्नॉलेजमेंट नंबर (URN) दिखेगा। इस नंबर से अपडेट की स्थिति की जांच की जा सकती है।