राष्ट्रीय

जानिए कौन थे बाबा बंदा बहादुर।


Devika Chatraj

6 December 2024

बाबा बंदा सिंह बहादुर, भारत में मुगल शासन के ख़िलाफ़ युद्ध करने वाले पहले सिख सैन्य प्रमुख थे।

उनका जन्म 16 अक्टूबर, 1670 को जम्मू के राजौरी ज़िले में हुआ था। उनका असली नाम लक्ष्मणदेव मिन्हास था।

गुरु गोविंद सिंह ने उन्हें पांच तीर, एक तलवार, और तीन साथियों के साथ एक फ़रमान दिया था।

बाबा बंदा सिंह बहादुर ने मुगलों का अजेय होने का भ्रम तोड़ा था।

उन्होंने सरहिंद में मुगल गवर्नर वज़ीर खान को हराया था।

बाबा बंदा सिंह बहादुर को लाहौर, फिर दिल्ली ले जाया गया और वहां उनके बेटे अजय सिंह और पत्नी सुशील कौर को शहीद कर दिया गया।

दिल्ली के पूर्व CM ने महान शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की शहादत पर बारापुला पुल का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु रखा था।

नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने बाबा बंदा सिंह बहादुर के बारे में 'बंदी बीर' या 'द कैप्टिव ब्रेव' नाम की कविता लिखी थी।