कालका से शिमला यह रेल लाइन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल है।
कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम यह ट्रेन रूट करीब 20 घंटे का है। इस रूट पर आप केरल के चर्चों और मंदिरों को देख सकते हैं।
मुंबई से गोवा यह ट्रेन रूट सह्याद्रि पर्वतमाला और अरब सागर के किनारे से होकर गुज़रती है। इस रूट पर आपको पानी और नारियल के पेड़ भी दिखेंगे।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यह रूट आपको खूबसूरत बागानों से ले जाता है और पहाड़ों की ऊंचाई पर ले जाता है।
मंडपम से रामेश्वरम यह रूट समुद्र के बीच से होकर जाता है।