केरल में स्थित कझाकुट्टम बीच भारत के सबसे साफ समुद्र तटों में पहले नंबर पर है।
ओडिशा का पुरी बीच सबसे साफ समुद्र तटों में दूसरे नंबर पर है।
वहीं तमिलनाडु का तिरुवनमइयुर बीच भारत का तीसरा सबसे साफ समुद्र तट है।
ओडिशा के बेरहमपुर से 16 किमी दूर स्थित है गोपालपुर बीच। भारत के सबसे साफ समुद्र तटों में यह चौथे नंबर पर है।
गुजरात के सूरत शहर में स्थित डुमस बीच की गिनती सबसे खूबसूरत और रोमांटिक बीच में होती है। साफ समुद्र तटों में इसका नंबर पांचवां है।