गुजरात में सौराष्ट्र के अमरेली में कार समाधि का मामला सामने आया है।
किसान संजय पोलरा ने अपनी लकी कार को खेत में समाधि दी।
इस मौके पर उन्होंने अपने 1500 लोगों को दावत भी दी।
पोलरा ने 2006 में अपनी लकी कार खरीदी गई थी।
फूल मालाओं से सजाया और फिर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली।
कार के लिए खेत में एक बड़ा सा गड्ढा खुदवाया।
पंडित की उपस्थिति में शास्त्र विधि के साथ कार को समाधि दी।
इस पर कार्यक्रम पर करीब चार लाख रुपये का खर्च आया है।