राजस्थान के पुष्कर में लगने वाला यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा ऊंट मेला है। यहां राजस्थान की संस्कृति को करीब से देखा जा सकता है।
हेमिस फ़ेस्टिवल लद्दाख में मनाया जाता है। यह बौद्ध धर्म से जुड़ा फ़ेस्टिवल है।
बिहार के सोनपुर में लगने वाला यह मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है। यह मेला गंडक और गंगा नदी के संगम पर लगता है।
पट्टादकल नृत्य महोत्सव कर्नाटक सरकार आयोजित करती है। यह महोत्सव भगवान शिव को समर्पित पट्टादकल मंदिरों की पृष्ठभूमि में आयोजित किया जाता है।