राष्ट्रीय

Aadhaar Card में कितनी बार बदलवा सकते हैं नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर? जानें नियम


Akash Sharma

14 October 2024

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी Aadhar Card वर्तमान में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है।

आधार कार्ड में कौन-सी जानकारी कितनी बार अपडेट कराई जा सकती है, जानते हैं इसके बारे में क्या कहते हैं नियम

Date Of Birth: जन्मतिथि एक बार दर्ज होने के बाद नहीं बदलवाई जा सकती।

Name Update: नाम में गलती को 2 बार सुधारने का मौका मिलता है। 

Gender Changes: कार्ड में जेंडर की गलती को सुधारने का एक बार मौका मिलेगा।

Address, Mobile Number and Photo: इन गलतियों को आप कितनी ही बार अपडेट करा सकते हैं।