इनमे से ये है भारत पांच सबसे बड़े जिलों के नाम कुछ इस प्रकार है।
पहले स्थान पर गुजरात राज्य का कच्छ है इसका क्षेत्रफल 45,674 वर्ग किलोमीटर है।
दूसरे स्थान पर लद्दाख का लेह और इसका क्षेत्रफल 45,110 वर्ग किलोमीटर है।
तीसरे स्थान पर राजस्थान का जैसलमेर है और इसका क्षेत्रफल 38,401 वर्ग किलोमीटर है।
इस लिस्ट में चौथा नाम राजस्थान के बीकानेर का है। और इसका क्षेत्रफल 28,466 किलो मीटर स्क्वायर है।
पांचवे स्थान पर राजस्थान का बाड़मेर शामिल है। बाड़मेर का क्षेत्रफल लगभग 28,387 वर्ग किलोमीटर है।