राष्ट्रीय

जानें कौन हैं महेश खींची, जो दिल्ली के बने नये मेयर


Ashib Khan

16 November 2024

महेश खींची दिल्ली के मेयर बने हैं।

उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को तीन वोटों से हरा दिया है। आइए जानते हैं महेश खींची कौन हैं…

महेश खींची दिल्ली के करोल बाग के देव नगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं।

महेश खींची दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं।

महेश खींची ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है।

उन्होंने दिल्ली के ही मोतीलाल नेहरू से बीकॉम किया।

दिल्ली मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े थे लेकिन, इसमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए।

आप प्रत्याशी महेश खींची को 133 और बीजेपी प्रत्याशी किशन लाल को 130 वोट मिले।

शैली ओबेरॉय के बाद अब वह मेयर पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।