राष्ट्रीय

जानिए कौन हैं मुशाल हुसैन जिसने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, पाक के पूर्व PM की रह चुकी है सलाहकार


Ashib Khan

7 November 2024

मुशाल हुसैन अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी है।

मुशाल हुसैन मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर हमेशा से एक्टिव रही हैं।

मुशाल हुसैन पाकिस्तानी नागरिक है।

वे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की सलाहकार भी रह चुकी हैं।

मुशाल की यासीन मलिक से पहली बार 2005 में इस्लामाबाद में मुलाकात हुई थी।

यासीन यहां पर एक कार्यक्रम में कश्मीरी अलगाववादी आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने गया था।

साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली।

मुशाल को पेटिंग का बहुत शौक है।

मुशाल ने अब राहुल गांधी को पत्र लिखकर यासीन मलिक की रिहाई के लिए संसद में मुद्दा उठाने की अपील की है।