राष्ट्रीय

जानें कौन हैं Haryana विधानसभा का सबसे कम उम्र का विधायक, महज 25 साल की है आयु


Ashib Khan

9 October 2024

हरियाणा विधासभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। BJP ने बहुमत पा लिया है।

इस विधानसभा में कई युवा चहरे नजर आएंगे। आइये देखते हैं हरियाणा की नई विधानसभा के सबसे युवा चेहरे कौन होगा…

नई विधानसभा के सबसे युवा विधायक आदित्य सुरजेवाला होंगे।

उनकी उम्र 25 साल है।

कैथल सीट से आदित्य ने 8124 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

उन्हें कुल 83744 मत मिले हैं।

आदित्य राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे हैं।

आदित्य ने कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की हैं।

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु के इंटरनेशनल स्कूल से की।