राष्ट्रीय

इस IPS से कांपता है Lawrence Bishnoi, पहली बार दौड़ाकर पकड़ा था


Ashib Khan

20 October 2024

हम बात कर रहे है IPS कुलदीप सिंह चहल की। इनके नाम से लॉरेंस बिश्नोई कांपता है।

कुलदीप चहल ने 2014 में लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार किया था।

उस समय कुलदीप चहल अबोहर के एसपी थे।

कुलदीप चहल 2009 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी है।

कुलदीप चहल का जन्म हरियाणा के जींद जिले के उझाना गांव में 1981 में हुआ था।

उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।

साल 2012 में वे सबसे पहले लाइमलाइट में आए थे। इस साल उन्होंने गैंगस्टर शेरा खुभान के एनकाउंटर में अहम रोल निभाया था।

खुभान उस वक्त पंजाब के टॉप गैंगस्टरों में से एक था और उसे गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का संरक्षक भी माना जाता था।

SSP मोहाली के पद पर रहते हुए उनकी टीम ने साल 2018 के एक कार जैकिंग मामले में अपराधी सुनील मसीह को मुठभेड़ में मार गिराया था।