रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger) या बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है।
जंगल का राजा कहलाने वाला पैंथेरा टाइग्रिस (Panthera Tigris) भारत की शान है।
रॉयल बंगाल टाइगर 60 किमी/घंटा तक की गति से दौड़ सकते हैं।
बंगाल टाइगर उत्कृष्ट तैराक भी होते हैं।
एक वयस्क बंगाल टाइगर की लंबाई नौ फीट तक हो सकती है।
शौकीन मांसाहारी: बंगाल टाइगर एक बार में ही 30-40 किलो से ज्यादा मांस खा सकता है।
बाघ की यह उप-प्रजाति भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार और दक्षिण तिब्बत के तराई वाले जंगलों में पाई जाती है।