हमारे देश में एक ऐसा राज्य है जहां आज भी नाव में सब्जियां बेचीं जाती है।
धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में कई चीजे फेमस है। उनमे से एक है वहां का मार्केट।
दरअसल कश्मीर में नाव में सब्जियां बेची जाती है।
इस अनोखे मार्केट का नाम डल लेक मार्केट है।
इस तरह की तैरती हुई मंडी कश्मीर के पर्यटन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।