राष्ट्रीय

Whatsapp का बड़ा ऐलान, अब इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम


Ashib Khan

2 December 2024

यदि आप भी WhatsApp इस्तेमाल करते हैं और आप पुराना स्मार्टफोन यूज कर रहे है तो आपके लिए बुरी खबर है।

व्हाट्सएप्प ने iOS 15.1 से पुराने संस्करणों के लिए सपोर्ट खत्म करने का फैसला लिया है।

इसका अर्थ है कि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus पर अगले साल से WhatsApp काम नहीं करेगा।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 मई 2025 से WhatsApp iOS 15.1 से पुराने वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा।

यह बदलाव व्हाट्सएप्प Business पर भी लागू होगा।

यह बदलाव मुख्य रूप से iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus के यूजरों को प्रभावित करेगा।

क्योंकि इन डिवाइस मॉडल्स के लिए उपलब्ध अंतिम iOS अपडेट iOS 12.5.7 है।

इन डिवाइसों को 10 साल से भी अधिक समय पहले लॉन्च किया गया था।

इसलिए इन पर अभी भी व्हाट्सएप्प का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या शायद बहुत कम होगी।