पटरियां भारी वजन के साथ ही बारिश, धूप और कई प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना करते हैं। इसके बावजूद इन पटरियों पर जंग नहीं लगता है।
दरअसल, रेलवे की पटरियों को बनाने के लिए एक विशेष प्रकार के स्टील का उपयोग होता है। यह स्टील लोहे से ही बना होता है।
इसे स्टील और मेंगलॉय को मिलाकर तैयार करते है। इसके बाद मैगनीज स्टील से ट्रेन की पटरियां बनाई जाती है।
इसमें मैगनीज स्टील में 12 प्रतिशत मैगनीज और 0.8 प्रतिशत कार्बन का मिश्रण भी होता है।इस मिश्रण को मैगनीज स्टील भी कहते है।
मैंग्नीज और स्टील से बने होने की वजह से पटरियां हवा और पानी के साथ प्रतिक्रिया नहीं करती हैं। इसलिए सालों साल रेलवे की पटरियां चमचमाती रहती है।