राष्ट्रीय

किसने बनाई थी ‘Smiling Emoji’, जानें दिलचस्प कहानी


Akash Sharma

4 October 2024

हर साल अक्तूबर के पहले शुक्रवार को वर्ल्ड स्माइल डे (World Smile Day) मनाया जाता है।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मुस्कुराना और मूड को सुधारना है

व्हाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम का यूज करते समय हम सब स्माइली इमोजी का यूज करते हैं।

क्या आपने कभी सोचा कि स्माइली कैसे बनी? आइए जानते हैं इसकी दिलचस्प स्टोरी

स्माइली इमोजी बनाने वाले का नाम हार्वी रोस बॉल था, 2001 में उनका निधन हो गया।

एक कंपनी ने उन्हें 1963 में कुछ ऐसा स्केच बनाने को बोला जो बटन पर लगाया जा सके।

हार्वे ने एक पीला रंग पर हंसता हुआ चेहरा बना दिया जिसे आज स्माइली के नाम से जाना जाता है।