राष्ट्रीय

CM Hemant से कितनी अमीर है उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान


Ashib Khan

25 October 2024

CM हेमंत से उनकी पत्नी अमीर हैं। आइए जानते है उनसे कितनी अमीर हैं कल्पना सोरेन…

नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र के अनुसार हेमंत के पास 45 हजार रुपये नकद हैं जबकि कल्पना सोरेन के पास 2 लाख 5 हजार रुपये हैं।

हेमंत सोरेन के पास करीब 19 लाख के जेवर हैं जबकि कल्पना सोरेन के पास 91 लाख के जेवर हैं।

हेमंत सोरेन के बैंक खातों में करीब 74 लाख 28 हजार रुपये हैं वहीं कल्पना के बैंक खातों में करीब 81 लाख 31 हजार रुपये हैं।

हेमंत सोरेन ने विभिन्न मद में करीब 5 लाख 24 हजार रुपये जबकि कल्पना सोरेन ने करीब 61 लाख 46 हजार रुपये का निवेश किया है।

कल्पना सोरेन के पास तीन वाहन भी हैं। इनकी वाहनों की बाजार में कीमत करीब 56 लाख 20 हजार रुपये हैं।

LIC और PPF में सीएम ने करीब 43 लाख 39 हजार तो कल्पना सोरेन ने 64 लाख 90 हजार रुपये जमा किया है।

हेमंत सोरेन के नाम विभिन्न थानों में पांच केस भी लंबित है।

हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा सीट और कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट से नामांकन भरा है।