कमला हैरिस और एम हॉफ ने न्यूयॉर्क में वाइस प्रेसीडेंट के घर पर होली डे रिसैप्शन इवेंट सजाया।
कमला हैरिस ने शानदार डिनर और म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया।
गणमान्य मेहमानों ने म्यूजिक के साथ लजीज व्यंजनों और स्वीट डिशेज का आनंद लिया।
कमला हैरिस के होली डे रिसैप्शन की इस स्वीट डिश की तो बात ही कुछ और थी।
होली डे रिसैप्शन के दौरान म्यूजिकल मधुर धुनों ने सभी को आनंदित कर दिया।
होली डे रिसैप्शन के दौरान रिसैप्शन के दौरान कमला हैरिस और अजय भुटोरिया हंसी-मजाक करते हुए दिखे।
व्हाइट हाउस के सलाहकार अजय भुटोरिया ने कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया।
अजय भुटोरिया डेमोक्रेटिक पार्टी के डिप्टी फाइनेंस नेशनल चेयरमैन हैं।
जो-बाइडन 16 दिसंबर को व्हाइट हाउस में होली डे रिसैप्शन करेंगे, जिसमें अजय भुटोरिया शिरकत करेंगे।