बर्फबारी में छिपने से डेलास सिटी बर्फ का शहर लग रहा है। कारों पर बर्फ की चादर है।
डेलास में हो रही बर्फबारी के ये नजारे बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।
बर्फीली रोड पर बर्फीली कार चलाना बहुत मुश्किल हो गया है।
बर्फबारी के कारण स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए, यूथ और किड्स बर्फबारी का आनंद लेते हुए।
बर्फ से ढके डेलास शहर में बर्फ से आकृतियां बनाते यूथ और किड।
डेलास में पेड़ ऐसे लग रहे हैं, मानो पानी में डूबे हुए हों।
इस टूरिस्ट का कहना है कि पिछले 8 बरसों में इतनी बर्फबारी नहीं देखी।
अमेरिका से NRI राइटर डॉ. ऋतु शर्मा ननंन पांडे ने ये तस्वीरें भेजी हैं।