1 जनवरी 2025 को हरदा जिले के घटते लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए रेवाशक्ति योजना (Revashakti Yojana) को शुरू किया गया।
हरदा जिले का लिंग अनुपात वर्तमान में 894 महिलाएं/1000 पुरुष है जो बहुत ही कम है।
इसका उद्देश्य केवल बेटियों वाले परिवारों को वित्तीय लाभ और सामाजिक मान्यता के माध्यम से पुरस्कृत करके गिरते Sex Ratio को बढ़ावा देना है।
इस योजना के तहत केवल बेटियों वाले माता-पिता को 'कीर्ति कार्ड' दिए जाते हैं। इस कार्ड से परिवार को बहुत से लाभ मिलेंगे।
पात्र परिवार को किराना दुकान पर 15-20% छूट, निजी स्कूलों और अस्पतालों में 100% तक फीस माफ़ी जैसे कई लाभ मिलेंगे।
अब तक इस योजना में 638 परिवार नामांकन करा चुके है।
यह योजना केंद्र सरकार के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं' अभियान का हिस्सा है।