समाचार

Christmas Party Outfits: इन 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें क्रिसमस पार्टी आउटफिट आईडियाज


Nisha Bharti

10 December 2024

अनन्या पांडे: क्रिसमस पार्टी में बोल्ड और यूनिक लुक के लिए अनन्या पांडे की तरह हाई स्लिट ड्रेप्ड स्कर्ट और क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं।

जान्हवी कपूर: अगर आप ट्रेडिशनल स्टाइल में पार्टी अटेंड करना चाहती हैं तो जान्हवी कपूर की तरह रेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

सारा अली खान: सारा अली खान की तरह शॉर्ट रेड ड्रेस पहनकर आप क्रिसमस पार्टी में फेस्टिव और कूल वाइब्स क्रिएट कर सकती हैं।

कटरीना कैफ: अगर आपको देसी लुक पसंद हैं तो कटरीना कैफ की तरह फ्लोरल साड़ी पहन सकती हैं। इस साड़ी के लिए आप हल्के एयररिंग्स, और खुले बाल रख सकती हैं।

आलिया भट्ट: आलिया भट्ट की तरह क्रिसमस पार्टी में ग्रीन बॉडीकॉन ड्रेस चुन सकती हैं। इस ड्रेस को आप बोल्ड मेकअप के साथ अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

कियारा आडवाणी: क्रिसमस पार्टी में कियारा आडवाणी जैसा रेड को-ऑर्ड सेट पहनकर आप ग्लैमरस लग सकती हैं। इस ड्रेस में खूबसूरत दिखने के लिए चंकी ज्वेलरी और हील्स पहन सकती हैं।