हार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी


Avantika Pandey

24 November 2024

गुजरात और बड़ौदा के बीच शनिवार को खेले गए डे-नाइट मैच में बड़ौदा ने 3 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की।

सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी-20 क्रिकेट में गुजरात के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने 35 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद मैच जीताऊ पारी खेली।

अपनी इस पारी में हार्दिक ने 6 चौके और 5 छक्के भी गाए। हार्दिक की इस धुआंधार पारी के बदौलत ही बड़ौदा की टीम ने गुजरात को तीन गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से हरा दिया।

टॉस जीतकर बड़ौदा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

वहीं मुकाबले में गुजरात की टीम के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपना दम दिखाय। अक्षर पटेल ने की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया था।