समाचार

रायपुर में होली को लेकर बाजार सजने लगे है। रंग-गुलाल और पिचकारियों की बिक्री शुरू हो चुकी है।


Love Sonkar

5 March 2025

इस बार लेटेस्ट ट्रेंड में इलेक्ट्रॉनिक गन और अरारोट से बने रंगों की अधिक मांग देखी जा रही है।

होली से दो सप्ताह पहले ही रंग और पिचकारी की रौनक देखने को मिलने लगी है।

दुकानों के अलावा फुटकर दुकानों में भी रंग-गुलाल, विभिन्न प्रकार के पिचकारी बेचे जा रहे हैं।

महंगे होने के बावजूद इनकी डिमांड बढ़ी है, जिसके चलते व्यापारियों ने बड़ी संख्या में इनका ऑर्डर दिया है।@Rajiv Raina