सीहोर का बमुलिया गांव, यहां शूट किया गया फिल्म का बड़ा हिस्सा।
ये सीन भी सीहोर के बामुलिया गांव का।
बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्में पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर की दौड़ में पहुंची है फिल्म लापता लेडीज।
लापता लेडीज के साथ ही पंचायत वेबसीरीज के अब तक जारी हुए सीजन भी सीहोर में ही शूट किए गए हैं। इसकी शूटिंग महोबिया गांव में की गई।
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की टॉयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग का बड़ा हिस्सा सीहोर में फिल्माया गया। अक्षय ने सीहोर से ही टॉयलेट सीट भी खरीदी थी।
वहीं सीहोर में इन दिनों निर्देशक करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म होम बाउंड की शूटिंग चल रही है। फिल्म में एक्टर ईशान खट्टर और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हैं।