MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव दो दिवसीय सतना के दौरे पर हैं। इस दौरान रविवार को वे चित्रकूट पहुंचे। यहां कामता नाथ मंदिर में पत्नी सीमा यादव के साथ दर्शन किए. इसके बाद सीएम मोहन यादव ने कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा की। परिक्रमा के दौरान सीएम ने वहां एक चाय वाली महिला का आमंत्रण स्वीकार किया, लेकिन उसकी दुकान पर पहुंचकर उन्होंने खुद चाय बनाई। चाय की दुकान पर सीएम मोहन यादव ने पहले पतीले में दूध चढ़ाया, अदरक कूटकर उसमें डाली और तैयार की अदरक वाली स्पेशल चाय। आप भी देखें तस्वीरें… दो दिवसीय सतना के दौरे पर सीएम मोहन यादव का अनोखा अंदाज, बनाई चाय. अदरक कूटकर डाली, चाय की पत्ती डालकर खौलाई चाय. फिर चाय छानकर बांटी. सीएम ने अपने सहयोगियों को पिलाई अदरक की स्पेशल चाय. चाय पीकर खुश हुए सहयोगी. सीएम ने खूद भी ली चुस्की.