समाचार

Relationship Tips: आपसी बातचीत में ये 8 बदलाव रिश्ते को देंगे नई दिशा


MEGHA ROY

27 January 2025

बातचीत सिर्फ आपसी संबंध को ही नहीं सुधारता है बल्कि रिश्तों को गहराई से मजबूत भी करता है।

किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा संवाद (गुड कम्युनिकेशन) होना जरूरी है, लेकिन अपने पार्टनर की भावनाओं को समझना और उनकी बातों को सुनना भी महत्वपूर्ण है।

इसलिए कोशिश करें उनकी भावनाओं को समझने की और ध्यान रहे जब सामने वाला बोले, तो उन्हें बिना रुकावट के पूरी बात कहने दें।

एक मजबूत रिश्ते की नींव एक-दूसरे की भावनाओं, विचारों और परेशानियों को समझने और खुलकर बातचीत करने की है।

किसी भी बातचीत में अगर आप असहमत हैं तो "तुम" के बजाय "मैं" का इस्तेमाल करें। इससे आप अपने साथी पर आरोप लगाने से बचेंगे और बातचीत सकारात्मक रहेगी।

आपसी बातों में बुरे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें और सकारात्मक शब्दों का प्रयोग करें। इससे बातचीत का माहौल खुशनुमा रहेगा और विवाद नहीं बढ़ेगा।

किसी भी बात को शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश करें, साथ ही गुस्सा करने और चिल्लाने से बचें।

रोज अपने पार्टनर के लिए समय निकालें और साथ बैठकर बातचीत करें, यह सामने वाले को अच्छा महसूस कराता है।

किसी भी मुद्दे पर अपनी ही नहीं, समझौता करने की भी आवश्यकता होती है।