newsupdate

रायपुर में करीब 30 किमी दूर खारुन नदी के तट पर ठकुराइन टोला घाट पर बना लक्ष्मण झूला।


Love Sonkar

28 May 2025

यह झूला महादेव घाट पर बने लक्ष्मण झूले के तर्ज पर बनाया गया है।

राजिम त्रिवेणी संगम में ऐसा ही एक और झूला रुपी पैदल पुल बनाया जा चुका है।

लक्ष्मण झूला बनकर तैयार है। लेकिन उद्घाटन के अभाव में यहाँ लोग पहुंच नहीं पा रहे।

मानसून के समय पुल के बनने से भक्त और भगवान की दूरी खत्म हो जाएगी।

सामान्य दिनों में पानी नदी में नही होने से आसानी से पहुंचा जा सकता है।