newsupdate

बस्तर में प्राकृतिक व पालित कोसा का बहुतायत से उत्पादन किया जाता है। कोसा का रेशा निकालकर उससे वस्त्र की बुनाई की जाती है।


Love Sonkar

14 January 2025

साल में दो से तीन बार कोसा फल की तुड़ाई की जाती है। इसकी प्रक्रिया बेहद जटिल है।

पहले कोसा की तितलियां अंडे देती हैं। इन अंडों से लार्वा निकलते हैं । यह लार्वा अपने बचाव के लिए चारों ओर रेशे बुनते जाते हैं।

बस्तर में कोसा से रेशे बनाना महिलाओं की आजीविका का बड़ा जरिया है।

अपने कुकुन से तितली बनकर बाहर निकल आते हैं। इन्हीं कुकुन यानि कोसा फल के भीतर से रेशे निकालने की प्रक्रिया की जाती है।

कुछ माह पहले ही अयोध्या में श्री राम लला के परिधान में भी बस्तर के कोसा से बुने गए थे।